गुडगाँव में 16 करोड़ की चन्दन बरामद

गुड़गांव : क्राइम ब्रांच-नौ की टीम ने अवैध रूप से लाई जा रही दस टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लकड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 16 करोड़ रुपये है। इस मामले में पांच लोगों की पुलिस को तलाश है।क्राइम ब्रांच नौ के प्रभारी राज कुमार को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में चंदन की लकड़ियां अवैध रूप से गुड़गांव ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने सेक्टर-39 में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। एक कंटेनर पुलिस नाका से गुजरा। जांच के दौरान उसमें फ्रि ज लदे हुए पाए गए। 52 फ्रिज बाहर निकालने पर चंदन की लकड़ियां लदी हुई पाई गईं। पुलिस ने चालक से लकड़ी के कागजात मांगे लेकिन चालक के पास केवल फ्रिज की ही बिल्टी पाई गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान रोहतक निवासी नरेश के रूप में की गई। नरेश फार्म हाउस और गोदाम पर लगभग सात साल से गार्ड नौकरी करता था, लेकिन तस्करी करके अधिक रुपये कमाने के लिए पिछले छह माह से ड्राइवरी करने लगा था।
 स्रोत्त : हिंदुस्तान
You are Visitor Number:- web site traffic statistics