कस्टम विभाग ने मुंबई में 38.5 करोड़ के चाइनीज पटाखे जब्त किये

MUMBAI : illegal Chinese crackers worth Rs 38 crore seized by customs departmentमुंबई। कस्टम विभाग ने अवैध तरीके से चीन से आयात किए गए तकरीबन 38ण्5 करोड़ रुपए मूल्य के पटाखे को जब्त करने की कार्रवाई की है। कर्कश आवाज करने व ध्वनि प्रदूषण करने वाले चाइनीज पटाखे पर पाबंदी लगाई गई है।
गौरतलब है कि आम भारतीय चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए उसकी होली जला रहा है और कुछेक व्यापारी अपने लाभ के लिए चीन से अवैध रूप से चाइनीज पटाखे आयात करने में लगे हुए हैं।
ऐसे में जब कस्टम विभाग को जानकारी मिली कि चीन से अवैध रूप से चाइनीज पटाखों का आयात करके उसे न्हावा.शेवा बंदरगाह पर लाया गया है तो छापा मारकर उसे बरामद कर लिया गया।
इस तरह से एक बार फिर खुलासा हुआ है कि समुद्री मार्ग से अवैध करोबार में कुछेक व्यापारी अपने स्वार्थलाभ के लिए लगे हुए हैं। कस्टम विभाग द्वारा बरामद किए गए चाइनीज पटाखों की कीमत 38 करोड़ 32 लाख रुपए है।

सौजन्य से : सबगुरु न्यूज़

You are Visitor Number:- web site traffic statistics