अहमदाबाद डीआरआई ने मुंबई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 1.75 करोड़ की विदेशी मुद्रा की तस्करी का पर्दाफाश किया

Image result for विदेशी मुद्रामुंबई। राजस्व असूचना निदेशालय अहमदाबाद की टीम ने मुंबई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 1.75 करोड़ की विदेशी मुद्रा की तस्करी का पदार्फाश किया। यह विदेशी मुद्रा दंबई भेजा जा रही थी। डीआरआई ने विदेशी मुद्रा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफतार कर लिया। डीआरआई अधिकारीयों को जानकारी मिली थी कि मुंबई का सोना तस्करी गिरोह भारत से दुबई के लिए बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा की तस्करी कर रहा है, जो एमीरेट्स फलाइट से विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए कैरियर के तौर पर निजामुद्वीन शेख, शेख मोइन मोहम्मद एवं अनाम शेख यह राशि ले जाने को एकत्रित हुए। इन लोगों अपने चैक इन बैग आर्गोनिक हार्वेस्ट क्रीम कैन में और मोहम्मद एवं अनाम शेख यह राशी ले जाने को एकत्रित हुए। इन लोगों अपने चैक इन बैग आर्गोनिक हार्वेस्ट क्रीम कैन में और अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट के एयर एन्टालेजेंस यूिनट को दी थी। जब यह तीन लोग उड़ान में संवार होने पंहुचे थे तब एन्टालेजेंस की टीम पंहुच गई और उनकी पूछताछ शुरू की। पहले तो उन लोगों ने विदेशी मुद्रा ले जाने से इन्कार कर दिया। बाद में एन्टेलिजेंस के अधिकारियों ने उन लोगों की चैक बैग के साथ अलग तलाशी ली, जिसमें यात्रियों से 2.75 करोड़ लाख यूएय डांलर बरामद किए, जिसके राशि 1.75 करोड़ रुपए है। प्रत्येक कैरियर को हर फेरे के 20 -20 हजार रुपए देने का वादा किया गया था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics