सीबीआई ने कस्टम अधिकारी को 2.5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

बेंगलुरू: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 8 सितम्बर देर शाम शहर के बाहर स्थित केम्पोगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधीक्षक एस.एच. लिंगराजू को 2.5 लाख रूपये की रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया। इस संबंध में उनके खिलाफ शिकायत की गई थी। 

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, “आरोपी ने मलेशिया से लाई गई रेशम के स्कार्फ की एक खेप को पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। उसे भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।” एक स्थानीय अदालत ने आरोपी अधिकारी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics