विमान में मिला एक करोड़ का लावारिस सोना

चेन्नै : एक करोड़ रुपए की कीमत वाले लावारिस सोने को 8 जुलाई को कुआलालम्पुर से आए एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से बरामद किया गया। तीन किलोग्राम सोने को सफाई कर्मियों ने विमान की सफाई के दौरान बरामद किया। womern
इसके बाद उस सीट पर यात्रा करने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए सीमा शुल्क अधिकारी ने हिरासत में ले लिया। चेन्नै के बाद इस विमान को घरेलू सेवा के लिए मुंबई जाना था, जिसके मद्देनजर वहां भी सीमा शुल्क अधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है।
इस बीच, सुरक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर सिंगापुर जाने वाले एक यात्री को 35 जिंदा स्टार कछुओं के साथ हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि सिंगापुर समेत कई एशियाई देशों में स्टार कछुओं की काफी मांग है, क्योंकि उनमें कई औषधीय गुण होते हैं।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics