लाल चन्दन और सोने के बिस्कुट बरामद

कोझिकोड : कस्टम विभाग ने 19 मार्च 2015 को कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो विभाग में आये एलईडी लैंप की एक खेप से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने बार और बिस्कुट जप्त किये, साथ ही पार्सल को लेने आये एक व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया गया है, कस्टम अधिकारियों ने कहा।
यह खेप पिछले सप्ताह अमीरात के एक जहाज से आई थी। दूसरी ओर, तूतीकोरिन में कस्टम अधिकारियों 1.81 करोड़ मूल्य का लाल चन्दन जप्त किया है।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया के जेबेल अली बंदरगाह से निकल चुके लाल चन्दन के भरे कंटेनर को बंदरगाह पर वापिस बुलाया गया। कंटेनर के आगमन पर उसे फिर से स्कैन किया गया और कस्टम अधिकारियो ने उसमे से 4.03 टन लाल चन्दन जप्त किया। चुकी लाल चन्दन के निर्यात पर पाबंद है इसलिये अधिकारियो में उसे तुरंत जप्त कर लिया।
“ऐसा पहली बार हुआ है के जब कोई कंटेनर को भारतीय छोर छोड़ने के बाद वापिस बुलाया गया है। कंटेनर की पुनः जांच में हमने उसमे से 1.81 करोड़ मूल्य का लाल चन्दन जप्त किया”, श्री सुरेश नंदनवार भा.रा.से., अपर कस्टम आयुक्त ने कहा।
News Portal India
You are Visitor Number:- web site traffic statistics