दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए 45 लाख रुपये के सोने को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर(आईजीआईए) तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार जेद्दा से पहुंचे दो लोगों को बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने रोककर जांच की। बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के पास से क्रमश: 497 और 503 ग्राम सोना बरामद किया। बयान के अनुसार पूछताछ में एक यात्री ने दो जनवरी को अपनी पिछली यात्रा के दौरान 12 लाख रुपये के सोने की तस्करी की बात स्वीकार की है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों से सोना लेने के लिए हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। बयान के अनुसार तीनों आरोपी राजस्थान के मूल निवासी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

सौजन्य से: नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics