डीआरआई ने पकड़ी 40 करोड़ की हेरोइन, नाइजीरियाई अरेस्ट

नई दिल्ली :  नाइजीरिया के एक नागरिक को आठ किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खुफिया सूचना के आधार पर, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जोसेफ ओनेकाचुकवू को द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि उसके आवास पर तलाशी के बाद आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि यह दिल्ली में हाल में जब्त की गई हेरोइन की सबसे ज्यादा मात्रा है और इससे मादक पदार्थो के व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह को खत्म करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि जोसेफ हेरोइन को ऑटो पार्ट्स में छुपाकर एयर कार्गो या कुरियर टर्मिनल से निर्यात करता था। उन्होंने बताया कि उसने छह साल पहले एक भारतीय महिला से शादी की थी और द्वारका में फ्लैट लेकर रह रहा था। जोसेफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Source : himachaldastak.com
You are Visitor Number:- web site traffic statistics