कपड़ा व्यवसाईयों के यहां जीएसटी की छापेमारी

Image result for छापेमारीनई दिल्ली। ज्वाइंट कमिश्नर स्पेशल इनवेस्टिगेशन ब्रांच जीएसटी वीके शुक्ला के नेतृत्व में वाणिज्य कर की टीम ने नगर स्थित तीन बड़े कपड़ा व्यवसायियों के यहां एक साथ छापेमारी की। इस दौरान दुकान में रखे स्टाक का मिलान व रसीदों की पड़ताल के बाद कुल 13 लाख 52 हजार रुपये जीएसटी गुड्स एंड सर्विस टैक्स व जुमार्ने के तौर पर वसूल किये। टीम द्वारा छापेमारी की जाने की सूचना से बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग निकले।
देश में जीएसटी लागू होने के बाद से इसे जमा नहीं करने वालों पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए छापेमारी शुुरू कर दी है। विभाग के अनुसार इस बात की लगातार शिकायतें मिल रही है कि कई बड़े व्यापारियों द्वारा जीएसटी वसूल की जा रही है लेकिन उसे जमा नहीं किया जा रहा है। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जांच के बाद वसूल किये 13 लाख 52 हजार रुपये कमिश्नर स्पेशल इनवेस्टिगेशन ब्रांच जीएसटी वीके शुक्ला के नेतृत्व में मुगलसराय में अबुजार टैक्सटाईल जुनैद टैक्सटाईल्स एबीएम सिंथेटिक व पप्पू होजरी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने दुकान में रखे स्टाक को खरीद व बेचे गये रसीदों से मिलान किया। अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान काफी अनियमितता सामने आई है जिसके तहत सभी फर्मों के बिल बुक लेजर व अन्य दस्तावेज जब्त कर मिलान किया जा रहा है। कहा शुरूआती जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर अबुजार टैक्सटाईल जुनैद टैक्सटाईल्स से पांच लाख रुपयेए एबीएम सिंथेटिक से छह लाख रुपये एवं पप्पू होजरी से दो लाख रुपये जीएसटी व जुमार्ने के तौर पर वसूल किये गये। ज्वाइंट कमिश्नर स्पेशल इनवेस्टिगेशन ब्रांच जीएसटी वीके शुक्ला ने बताया कि मिलान के बाद यदि और भी अनियमितताएं पाई जाती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics