
नई दिल्ली: GST Council की आज अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में 30 से 40 सामानों पर जीएसटी की दरों में कटौती की जा सकती है। आई के मुताबिक काउंसिल हैंडीक्राफ्ट के 40 प्रोडक्ट, 32 सर्विस और 35 सामानों पर दरों में कटौती करेगी या सफाई देगी। इसके अलावा रिटर्न को सरल बनाने, अपीलेट ट्रिब्यूनल बनाने और राज्यों की वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा होगी।
लिथियम बैटरी पर दर 28 से घटाकर 18 फीसदी हो सकती है। इसी तरह वाटर कूलर, आईसक्रीम मशीनरी और फ्यूल सेल पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया जा सकता है। हैंडलूम पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। इसके अलावा सैनिटरी नैपकिन पर भी जीएसटी घटाया जा सकता है। सीमेंट और पेंट पर भी टैक्स घटाया जा सकता है। बैठक में एटीएफ और नैचुरल गैस को जीएसटी में शामिल करने पर भी चर्चा हो सकती है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक समय-समय पर होती है। इस बैठक में जीएसटी में किए जाने वाले बदलावों पर चर्चा होती है। इसमें राज्यों के वित्तमंत्री शामिल होते हैं। बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री करते हैं। इस बार की बैठक जीएसटी का 1 साल पूरा होने के बाद पहली बार हो रही है।
सौजन्य से : टाइम्स नाउ न्यूज़ डॉट कॉम