CBI कस्टडी से सोना गायब? अधिकारियों में मचा हड़कंप, कोर्ट ने दिए ये आदेश

चेन्नई: बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है कि सीबीआई (CBI) की सेफ कस्टडी से करीब 103 किलोग्राम से अधिक का सोना गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में छापेमारी के दौरान 103 किलोग्राम से ज्यादा का सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपये है। इस सोने को CBI की सेफ कस्टडी में रखा गया था, लेकिन कस्टडी से यह सोना गायब हो चुका है। अब मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने इस मामले की जांच तमिलनाडु सीबी-सीआईडी को सौंपी है।CBI

जानकारी के लिए आपको बता दें कि करीब आठ साल पहले 2012 में CBI की टीम ने चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ऑफिस में छापेमारी की थी। उस दौरान टीम ने वहां से सोने की ईंट और गहने जब्द किए थे। जो कि करीब 400.5 किलोग्राम सोना था। जब्त करने के बाद इस सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था, लेकिन अब अचानक से कस्टडी से करीब 103 किलोग्राम से अधिक का सोना गायब हो गया है।

 

सौजन्य से: न्यूजट्रेक

You are Visitor Number:- web site traffic statistics