CBI ने राइस मिलर से 10 लाख की घूस लेते GST अधीक्षक को किया गिरफ्तार

Image result for gst

हरियाणा : हरियाणा में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रोहतक के जीएसटी अधीक्षक सुदेश कुमार 10 लाख रुपए की रिश्त मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जीएसटी अधीक्षक सुदेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने फतेहाबाद के चावल व्यापारी राजकुमार जिंदल से मामला रफादफा करने के लिए दास लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अधीक्षक सुदेश कुमार ने व्यापारी एक लाख रुपए लिए थे। व्यापारी बाकी की रकम देने के लिए बीते सोमवार को उस दौरान जीएसटी कार्यालय पहुंचा।
लेकिन शक होने पर अधीक्षक सुदेश कुमार ने पैसे नहीं लिये। इसके बाद अधीक्षक सुदेश कुमार को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया। सीबीआई पूछताछ के बाद देर रात लगभग 10 बजे अधिकारी चंडीगढ़ ले गई।