94 किलो हेरोइन पकड़ चुका डीआरआई तीन माह में

लुधियाना : नशे की हब बन रहे प्रदेश से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) विभाग अक्तूबर माह से अब तक 94 किलो हेरोइन की खेप पकड़ चुका है। डीआरआई लुधियाना जोनल यूनिट की टीम को 25 जनवरी को अमृतसर के समीप जगदीप सिंह नामक व्यक्ति से 41.3 किलोग्राम हेरोइन सहित पकड़े को विभाग इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। जगदीप सिंह को डीआरआई ने कुछ समय पहले 13 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा था। स्मग्लिंग के आरोप में गिरफ्तार जगदीप पैरोल जंप कर गया। जिसके बाद में भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
विभागीय जाचं में हालिया पकड़ी गई हेरोइन मामले में विभाग को प्राथमिक जांच में यह तथ्य मिले हैं कि यह खेप तरनतारण के समीप इंडो-पाक बॉर्डर एरिया के रास्ते भारत में पहुंची है। विभाग को शक है कि जगदीप सिंह पहले भी हेरोइन की स्मगलिंग करता आ रहा है। विभाग के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश से अभी तक 94 किलोग्राम हीरोइन पकड़ी जा चुकी है।
स्रोत :  दैनिक जागरण 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics