62 लाख रुपये के सोने की तस्करी में एयरपोर्ट पर महिला गिरफ्तार

लखनऊ। अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गत सोमवार रात कस्टम की टीम ने एक महिला के पास से 62 लाख रुपये का तस्करी का सोना बरामद किया। यह महिला तस्करी का सोना दुबई से लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी थी। डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा के अनुसार, बरामद सोने का वजन लगभग 1259 ग्राम है जिसको पेस्ट के रूप में ढाल कर छिपाकर लाया जा रहा था।