154 करोड़ जीएसटी चोरी के मामले में जमानत पर सुनवाई आज

मेरठ, जेएनएन। कानपुर स्थित एपी सुगंधी पान मसाला कंपनी के निदेशक नवीन कुरले व अविनाश मोदी पर 154 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के आरोप में मंगलवार को जिला जज की अदालत में नियमित जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। दोनों अंतरिम जमानत पर हैं।

एपी सुगंधी पान मसाला कंपनी में करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की जानकारी मिलने पर डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस गाजियाबाद की टीम ने इसी वर्ष 12 अगस्त को कंपनी के निदेशक नवीन कुरले व अविनाश मोदी को अपनी गिरफ्त में लिया था। दोनों को मेरठ स्थित स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश किया गया था। जहा से उनको 23 अगस्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 27 अगस्त को न्यायालय स्पेशल सीजेएम से अंतरिम जमानत पर मिलने पर दोनों जेल से रिहा हो गये थे। रिहा होने के बाद दोनों आरोपितों ने जिला जज की अदालत में नियमित जमानत प्रार्थनापत्र के लिए आवेदन किया। जिस पर न्यायालय जिला जज ने 28 सितंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।

सौजन्य से: दैनिक जागरण