465 ग्राम गोल्ड के साथ यात्री गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर यह सप्ताह तस्करों के नाम रहा। लगातार तीसरे दिन गोल्ड स्मग्लिंग का दौर जारी रहा। इस बार दुबई से आए नरुल अमीन चेकुंगल को शरीर के निजी भाग में 465 ग्राम गोल्ड छिपाकर लाने पर हिसारत में लिया गया। इस गोल्ड की कीमत 11,96,417 रुपये आंकी जा रही है। यह शख्स 10 तोले के चार बिस्किट के रूप में गोल्ड की तस्करी कर रहा था। निजी तलाशी के दौरान इसे बरामद किया गया। दूसरे मामले में बुधवार रात जेट एयरवेज की फ्लाइट से श्रीलंका से आई नोना बिन्थन सम्सुद्दीन के पास से 7,71,882 रुपये मूल्य का 300 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। महिला ने यह सारा गोल्ड अपनी सैंडिल की हील में छिपा रखा था।
स्रोत : नवभारत टाइम्स, 13 फ़रवरी 2015