4.91 लाख की वैन्जुअल करंसी सहित 1 गिरफ्तार

 4.91 लाख की वैन्जुअल करंसी सहित 1 गिरफ्तारअमृतसर: श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 4.91 लाख की वैन्जुअल करंसी सहित एक यात्री को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई वैन्जुअल करंसी की कीमत भारतीय मुद्रा में 32,84,790 रुपए बनती है।
कस्टम कमिश्नर कैप्टन संजय गहलोत ने बताया कि दिल्ली निवासी मोहम्मद अनवर इस करंसी को अपने सामान में छिपाए छोटे स्पीकरों में ला रहा था। विभाग ने करंसी को जब्त कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि अभी तक कस्टम विभाग की टीम अरब देशों से आने वाले यात्रियों से सोने की खेप जब्त करती रही है लेकिन वैन्जुअल करंसी जब्त करने का यह पहला मामला सामने आया है। अब देखना यह है कि पकड़े गए तस्करों के दूसरे साथियों को विभाग कहां तक ट्रेस कर पाता है।
सौजन्य से: पंजाब केसरी