3 कारतूसों के साथ ईरानी महिला पकड़ी गई

मुंबई : मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर ईरानी मूल की एक महिला को 3 जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया। महिला गुरुवार दोपहर को गोवा जाने वाली थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उसके पास से ये कारतूस बरामद किए गए जिनके कोई उचित दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। पूछे जाने पर महिला अपने पास इन कारतूसों को रखने की कोई वजह भी नहीं बता सकी। महिला के खिलाफ सांताक्रूज डोमेस्टिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है मामला?
ईरानी मूल की यास्मीन वतनदोस्त हघीघी नामक महिला गोवा जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। हघीघी के साथ उसके 6 मित्र भी मौजूद थे। इन सबको इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई 618 से गोवा जाना था। फ्लाइट बोर्डिंग से पहले होने वाली सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक बल के सुरक्षा जवान को इस महिला के हैंड बैग से 3 जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद हघीघी से इन कारतूसों की वैधता के बारे में पूछा गया लेकिन वह कोई भी जवाब देने में नाकाम रही। हघीघी के पास कारतूसों के लिए लाइसेंस भी नहीं था इसलिए उसे डोमेस्टिक पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हघीघी दक्षिण मुंबई स्थित नरीमन पॉइंट के एक होटेल में ठहरी हुई थी।
स्रोत : नवभारत टाइम्स 13 फ़रवरी 2015
You are Visitor Number:- web site traffic statistics