3 अफगानी अरेस्ट लाखों की केसर के साथ

Related image आईजीआई एयरपोर्ट : काबुल से दिल्ली आए तीन अफगानियों को केसर की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से करीब 40 किलो केसर जब्त की गई है। इसकी कीमत 30 लाख 56 हजार रुपये बताई गई है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि अफगान के रहने वाले यह तीनों यात्री बुधवार को दिल्ली के टी-3 पर आए थे। इनकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध लगीं। कस्टम ने जांच के लिए इन्हें रोका। पूछताछ में कुछ संदेह हुआ, तब इनके लगेज की जांच की गई। उसमें 39 किलो 800 ग्राम केसर मिली।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स