279 फर्मों ने बनाए करोड़ों रुपये के गलत बिल

Image result for taxनई दिल्ली : हरियाणा की 270 फर्मों ने गलत तरीके से सरकार से ज्यादा टैक्स क्रेडिट क्लेम किया है जिनमें से 79 फर्म फरीदाबाद से संबंधित हैं। हरियाणा के एक्साइज एवं टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने जांच के बाद इन फर्मों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। उक्त फर्मों ने 393 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक टैक्स क्रेडिट क्लेम किया है। विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश की 854 फर्मों के रिकॉर्ड की जांच की जिसमें ऐसी 270 फर्म पकड़ में आईं जिन्होंने गलत तरीके से ज्यादा टैक्स क्रेडिट क्लेम किया है। इनमें से फरीदाबाद की 79 गुड़गांव की 35 करनाल की 33 सोनीपत व हिसार की 21.21 फतेहाबाद की 17 और पानीपत की 13 फर्में शामिल हैं। एक्साइज टैक्सेशन डिपार्टमेंट के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन फर्मों ने बिलों में अनियमितताएं बरतीं हैं और 10 से 25 लाख रुपये तक अतिरिक्त क्रेडिट क्लेम किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स भुगतान करने वाली फर्मों को इनपुट क्रेडिट दिया जाता है। इसी के कागजात तैयार करने में इन फर्मों ने गलत आंकड़े पेश किए। पूरे प्रदेश में 36 हजार 917 फर्मों ने जीएसटी पोर्टल पर आॅनलाइन टैक्स क्रेडिट क्लेम किया। डिपार्टमेंट ने राज्य की 857 फर्मों की जांच की जिनमें अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने बताया कि एक्सेसिव क्रेडिट क्लेम के मामले को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह सरकार
के साथ धोखाधड़ी है। फेक
फर्मों और
बोगस बिलों की भी जांच की जा रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics