अभी संपादकीय लिखने बैठा तो सोचा किस किस मुद्दे पर लिखूं दिमाग में कई बातें चल रही है 24×7 पर लिखूं शराब में डूबती अपनी इन बहनों पर लिखूं या बेईमान होती दुनिया के बारे में लिखूं। बहुत दु:ख होता है कि इस सारे खेल में सरकार का दोष है। अभी बात करते है पूरी रात खुलने वाले 24×7 नाम के डिपार्टमेंटल स्टोरों की। आजकल यहां असमाजिक तत्व रात को अपनी गाडि़यां पार्क करके शराब पीते है और झगड़ा करते है। अभी क्रीति नगर में इसी तरह की दो वारदातें हो चुकी है गोलियां भी चल चुकी है। देर रात शराब पीने वाले यहां गाडि़यां खड़ी करते है, शराब भी पीते है और छेड़छाड़ भी करते है। दूसरी बात आज हमारे देश की बेटियों में शराब और सिगरेट पीने का चलन आम हो गया है। अभी गुडगांव में एक आहाते में जा कर देखा कि शराब पीने वालों में लडकियां ज्यादा थी और लड़के कम थे। हमारे देश की संस्कृति में लड़कियों को देवियों की तरह पूजा जाता है जब वह संस्कार नहीं सीख रही तो बच्चों को कौन संस्कार देगा। कदम बरबादी को और बढ़ रहे है। तीसरा पैसे की दौड़ नौजवान आज किसी भी तरह का काम करने को तैयार हो जाते है। हर दूसरा आदमी बेईमान हो चुका है, आज हर दूसरा आदमी ठगा जा चुका है। रोज नई-नई स्कीमें आती है लोगों को ठगने के लिए, मिडिया भी जिम्मेदार है। फ्रॉड लोग टीवी के माध्यम से भी ठग रहे है। कानून से कोई नहीं डर रहा। अगर इसी तरह यह होता रहा और सरकार सोती रही तो हमारी आने वाली पीढि़यां गुलामी की ओर बढ़ेगी। सरकार को अभी से जागना होगा जहां भी कुछ गलत नजर आये तत्काल उसे रोकना होगा। नशे में डूबते इन नौजवानो को इतनी छूट मत दो कि वह बरबाद हो जाये। आज पूरे देश में क्राईम बढ़ता जा रहा है। रात को गुण्डों का राज होता है। पुलिस से कोई डर नहीं रहा क्योंकि पुलिस भी दबाव में रहती है और कार्रवाई से डरती है। कार्रवाई न करने से पुलिस का मनोबल घटता जा रहा है। आज के समय में हम आपनी महान् सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे है। जिसके कारण देश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। अगर हम वक्त रहते नहीं जागे तो आने वाली पीढि़यां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
Jan 12, 2023 20कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
Jan 12, 2023 19नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 286हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 260तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 217वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...