200 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल बनाने वाला गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था बड़ा खेल

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) मेरठ की टीम ने जीएसटी के फर्जी इनवॉइस तैयार कर फर्जीवाड़ा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विकास जैन गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहता है। 

आरोपी ने 30 से ज्यादा ऐसी फर्मे बनाई हुई थी जो रेजिडेंशियल एरिया में थी, लेकिन वास्तव में फर्म नहीं थी। वहां लोग रह रहे हैं। यह सरिया और सीमेंट कारोबारी है। आरोपी ने फर्जी इनवॉइस तैयार की है, जिसके जरिए करीब 42 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी हुई। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेरठ कोर्ट में पेश किया है। सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अंकित गहलोत ने बताया कि वह मूल रूप से मवाना का रहने वाला है। इसकी फर्म सिवाया, सरधना, जागृति विहार और रुहासा आदि में बताई गई हैं। जीएसटी की भाषा में इन्हें ‘टैक्सी फर्म’ कहते हैं।

सौजन्य से: अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics