2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई

कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बेनापोल-पेट्रापोल सीमा क्षेत्र का है। सीमा के पास से सोने के बिस्कुट की बड़ी खेप के साथ दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि तस्करों से पता चला है कि यह सोना कोलकाता से मुंबई जाने वाला था। बीएसएफ उनसे जानने की कोशिश कर रही है उनका नेटवर्क कितना बड़ा है। इसमें और कौन कौन से लोग शामिल हैं।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना पर मिली थी कि एक बस के माध्यम से सोने की एक बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है। 145 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने अगरतला से ढाका के रास्ते कोलकाता आ रहे वाहन को सीमा चौकी के पास रोक दिया। बस की तलाशी के बाद चालक मोहम्मद फरहाद और कंडक्टर उमर फारूक के पास से सोने के 30 बिस्किट बरामद किये गये। दोनों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। 30 सोने के बिस्किट का वजन तीन किलोग्राम से अधिक है और भारतीय मुद्रा में इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Felixads