19.4 किलो तस्करी के लिए लाई गई चांदी जब्त

जागरण संवाददाता, कोलकाता : लक्जरी कार में खुफिया सुराग बना कर बांग्लादेश से कोलकाता तस्करी के लिए लाई गई 19.4 किलो ग्राम चांदी को उत्पाद शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। साथ ही गुरुवार को स्ट्रैंड रोड से कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी कार के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे है, ताकि पता लगा सकें कि तस्करी का तार कहां-कहां जुड़ा हुआ है।

तस्करी के लिए लाई गई 19.4 किलो चांदी जब्त

जानकारी के मुताबिक उत्पाद शुल्क विभाग और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग को लंबे से डब्ल्यूबी 25एम-4482 नंबर की एक कार के जरिए सोने-चांदी की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। उक्त कार उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से न्यूटाउन के बीच यात्रियों को लेकर आवाजाही करती थी। इसी आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। पर कई बार उक्त कार को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उसमें से कभी कुछ नहीं मिला। इस दिन फिर से स्ट्रैंड रोड पर कार के खड़ी होने की गुप्त सूचना मिली। इस बार पुलिस की मदद से उत्पाद शुल्क विभाग ने कार को कब्जे में लिया और अच्छी तरह तलाशी ली। तब सीट के मध्य बनाए गए एक खुफिया बॉक्स का पता चला। उसे खोलने में उसमें से 19 किलो 400 ग्राम चांदी बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये है। अधिकारियों को संदेह है कि इसी युक्ति के जरिए सोने की भी तस्करी की गई होगी।

सौजन्य से : जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics