14 लाख की नेपाली मुद्रा को कस्टम ने किया जब्त

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भगवानपुर के पास रविवार की रात एसएसबी द्वारा बरामद 14 लाख नेपाली मुद्रा को कस्टम ने जब्त कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। नेपाली मुद्रा के साथ पकड़े गए व्यक्ति से भी कस्टम कर्मी पूछताछ कर रहे हैं। बताते चलें कि एसएसबी ने भगवानपुर बार्डर पर रविवार की रात को नेपाल के रूपनदेही जिले के वार्ड नंबर पांच पटखौली निवासी सुजीत चौधरी को 14 लाख की नेपाली मुद्रा के साथ हिरासत में ले लिया था। इस संबंध में आवश्यक अभिलेख दिखाने को कहा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा मुद्रा के संबंध में कोई अभिलेख नहीं दिखाया जा सका। एसएसबी ने नेपाली मुद्रा के बारे में जब सुजीत से बात की तो उसने बताया कि नेपाल स्थित बैंक से उसने अपने मकान के निर्माण के लिए रुपये निकाला था, तथा सामान लेने के लिए नौतनवा बाजार जा रहा था। कस्टम के उपायुक्त शशांक यादव ने बताया कि एसएसबी ने 14 लाख नेपाली मुद्रा को बरामद किया है , जिसको सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सौजन्य से: जागरण