10.50 करोड़ जीएसटी चोरी में श्रीमाली इंडस्‍ट्री का मालिक जमशेदपुर से गिरफ्तार

बिहार-झारखंड जीएसटी विजिलेंस टीम ने 10.50 करोड़ रुपये के जीएसटी इनपुट टैक्‍स चोरी करने के आरोप में राजस्‍थान के व्‍यापारी और श्रीमाली इंडस्‍ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया है. जीएसटी लागू होने के बाद टैक्‍स चोरी को लेकर यह पहली गिरफ्तारी है. जीएसटी विजिलेंस टीम ने व्‍यापारी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. व्‍यापारी की गिरफ्तारी जीएसटी विजिलेंस के साकची स्‍थित कार्यालय से की गई है.

10.50 करोड़ जीएसटी चोरी में श्रीमाली इंडस्‍ट्री का मालिक जमशेदपुर से गिरफ्तार

गौरतलब है कि राजस्‍थान जोधपुर के व्‍यापारी श्रीमाली इंडस्‍ट्री के मालिक दिनेश व्‍यास ने चास बकोरो के सिद्धि विनायक मेटल एंड कंपनी के मालिक निकित मित्‍तल के साथ 80 करोड़ के आयरन और स्‍टील मंगाया था. इस डील में दोनों ही व्‍यापारियों ने टैक्‍स की चोरी की और सरकार को भारी राजस्‍व का नुकसान पहुंचाया. इसकी जानकारी मिलने पर बिहार-झारखंड जीएसटी विजिलेंस टीम ने संयुक्‍त अभियान के तरहत व्‍यापारी को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया
सौजन्य से: न्यूज 18