स्पाइसजेट के दो कर्मचारी सोने की तस्करी करते गिरफ्तार

मंगलुरु : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने स्पाइसजेट के दो कर्मचारियों को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया। इंटेलीजेंस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने सोने के 22 बिस्कुटों को जब्त किया जिसका कुल वजन 2566.05 ग्राम था। ये सोने के बिस्कुट 15 जुलाई को दुबई से मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट आए स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट से बरामद किए गए। जब्त किए गए सोने का मूल्य 75,26,225 रुपये है। यह सोना एयरक्राफ्ट के सीट के नीचे छिपा कर स्मगल किया जाता था। स्पाइसजेट के गिरफ्तार कर्मचारी मंगलुरू एयरपोर्ट पर काम करते हैं और इस तस्करी का हिस्सा हैं। ये एयरक्राफ्ट के बारे में सूचनाएं तस्करों तक पहुंचाते थे। इनकी मदद से कस्टम चेक से बचाकर सोना को तस्करों तक सुरक्षित पहुंचाया जाता था। स्पाइसजेट के दोनों कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार ली है और उन्होंने पुलिस को बताया कि इस काम के लिए तस्करों से उन्हें बड़ी रकम हासिल होती थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 6 बार वह इस तरह का काम कर चुके हैं। इस बीच स्पाइसजेट ने मोहम्मद हनीफ और मुद्दायु नामक इन दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
सौजन्य से : नई दुनिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics