स्टॉक ब्रोकर सेबी के जांच दायरे में

नई दिल्ली: निवेशकों के खातों से 500 करोड़ से से अधिक मूल्य की प्रतिभूतियां तथा कोष निजी लाभ के लिए विदेशी जगहों को स्थानांतरित करने के मामले में कम से कम पांच स्टॉक ब्रोकर सेबी के जांच दायरे में आ गए हैं। इन ब्रोकरों ने यह धन व्यक्तिगत लाभ तथा स्पा जैसे निजी उपक्रम चलाने के लिए स्विटजरलैंड व सिंगापुर जैसी विदेशी जगहों पर भेजा। उक्त पांच ब्रोकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हैं और इनमें से कम से कम पहले ही सेबी की फटकार का सामना कर चुके हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ब्रोकरों ने लगभग एक जैसा ही तरीका अपनाते हुए अपने ग्राहकों के खातों का धन व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल किया। इनमें से एक ब्रोकर के बारे में माना जाता है कि वह कम समय में भारी रिटर्न का वादा कर निवेशकों को लुभाने के लिए इंटरनेट आधारित घपले में शामिल है। उक्त फर्मों के शीर्ष कार्यकारी अब लापता हैं और उन्हें भेजे गए कारण बताओ नोटिस वापस आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि सेबी व स्टॉक एक्सचेंजों ने ब्रोकरों द्वारा निवेशकों के खातों से प्रतिभूतियां व धन विदेश भेजने के मामलों पर काबू पाने के लिए हाल ही में अपने प्रयास तेज किए हैं। सेबी ने ऐसे ही एक मामले में पिछले साल ब्रोकर कासा फिनवेस्ट व इसके आला अधिकारियों पर रोक लगा दी।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics