सोने-चाँदी का टैरिफ वैल्यू बढ़ा

Image result for gold silver

नई दिल्ली। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी के मद्देनजर सोने का आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) दो डाॅलर प्रति दस ग्राम तथा चाँदी का आठ डाॅलर प्रति किलोग्राम बढ़ा दिया है।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सोने का आयात शुल्क मूल्य 428 डाॅलर प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 430 डाॅलर प्रति दस ग्राम तथा चाँदी का 612 डाॅलर प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 620 डाॅलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।
बोर्ड हर पखवाड़े दोनों कीमती धातुओं तथा कुछ अन्य ऐसी सामग्रियों के आयात शुल्क मूल्य की समीक्षा करता है जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हर घड़ी परिवर्तित होती रहती है।
विभिन्न किस्म के पाम आॅयल का आयात शुल्क मूल्य चार से छह डाॅलर प्रति टन तक कम किया गया है जबकि पामोलीन के टैरिफ वैल्यू बढ़ाए गए हैं।
सोया तेल का आयात शुल्क मूल्य 848 डाॅलर से घटाकर 817 डाॅलर प्रति टन किया गया है।

सौजन्य से : समाचार जगत

You are Visitor Number:- web site traffic statistics