सोने के साथ दिल्ली के दो युवक गिरफ्तार

two caught with goldनौतनवा : कस्टम विभाग के सचल दल ने रविवार सुबह बनैलिया चैराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सोनौली की तरफ से आ रही प्राइवेट टैक्सी में सवार दो युवकों के कब्जे से 466 ग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
सहायक कस्टम आयुक्त मधुकर आनंद के मुताबिक, रविवार की सुबह सात बजे नौतनवा के बनैलिया चैराहे के समीप सचल दल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार जवानों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सोनौली की तरफ से आ रही प्राइवेट टैक्सी को रोक कर उसमें सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो दोनों के पैंट की जेब में गोलाकार तीन टुकड़ों में सोना बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान लाल कुआं दिल्ली निवासी जिसान और जुहैब बताई। दोनों ने बताया कि वह 28 जुलाई को दिल्ली से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह गए थे। वहां से वह सोना लेकर 30 जुलाई को काठमांडू पहुंचे और सोनौली सीमा के रास्ते दिल्ली जाने की फिराक में थे। सहायक कस्टम आयुक्त मधुकर आनंद ने कहा कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
सौजन्य से : अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics