सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कीनियाई नागरिक

मुंबई : एंटी नार्कोटिक्स सेल ने करीब सवा दो करोड़ रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में एक 25 साल के कीनियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच में पता चला कि वह सोने की तस्करी कर रहा था। आरोपी कीनियाई एयरलाइंस में बतौर केबिन क्रू काम करता है। वह नैरोबी से मुंबई आनेवाली सीधी उड़ान से शनिवार को आया था।
आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि उसके पास मादक पदार्थ है। इसके बाद सहार स्थित रिजेंसी होटल के करीब जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस इंस्पेक्टर संतोष भालेकर की अगुआई में तलाशी के दौरान आरोपी के पास से करीब साढ़े सात किलो सोना मिला।
पूछताछ में पता चला कि यह सोना नैरोबी से तस्करी के जरिए लाया गया था। पुलिस इस बात से हैरान है कि आरोपी साढ़े सात किलो सोना कस्टम अधिकारियों की नजर से बचाकर निकालने में कैसे कामयाब रहा। एंटी नार्कोटिक्स सेल ने आगे की जांच के लिए आरोपी और बरामद सोना कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।
सौजन्य से : दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics