सोना तस्कर को 5 साल की जेल

जयपुर: राजधानी में तस्करी के मामले लगातार बढते जा रहे है । खासकर दुबई से सोना लाने वाले तस्करों नें जयपुर दुबई की हवाई यात्रा को इसी काम में लेते है । कस्टम विभाग तस्करों पर लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास करता है । बुधवार को आर्थिक मामलात की एक विषेश अदालत ने एक सोना तस्कर को पांच साल की कैद और 1.10 लाख रुपए का आर्थिक दंड दिया गया है ।womern
आर्थिक मामलों की विषेश अदालत ने सोना तस्कर को पांच साल की सजा सुनाई है । दरअसल 13 सितंबर 2014 को सय्यद मोहम्मद जामा दुबई से मस्कट की फ्लाईट के जरिय तीन किलों सोना लेकर आ रहा था जिसे जयपुर कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर धर दबोचा था । आरोपी जामा मस्कट की फ्लाईट के वॉसरूम में सोना छिपाकर ला रहा था। लेकिन कस्टम विभाग की नजरों से नही बच पाया ।
इससे पहले भी आरोपी सय्यद मोहम्मद जामा तीन बार में करीब 12 किलों 400ग्राम सोने की तस्करी कर चुका है । डीआरआई के विषेश लोक अभियोजक बनवारी लाल ताखर ने सरकार की और से पैरवी कर सरकार का पक्ष रखकर आरोपी को सजा दिलावाई है ।

स्रोत : पत्रिका

You are Visitor Number:- web site traffic statistics