सोना तस्करी मामले में एनआईए ने केरल में पांच स्थानों पर मारा छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई पांच आरोपियों मोहम्मद असलम, अब्दुल लतीफ, नजरुद्दीन शा, रमजान पी और मुहम्मद मंसूर के आवासों पर की गई।

एजेंसी का कहना है कि इन आरोपियों ने पहले से गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची और संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के पते पर इंपोर्ट कार्गो के जरिए सोने की तस्करी को अंजाम दिया। छापे के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जब्त किए गए। इस मामले में अब तक एनआईए 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सौजन्य से: अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics