सीबीआई ने खंगाले सेंट्रल एक्साइज अफसरों के बैंक लॉकर

देहरादून : सीबीआई ने केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में बैंक के दो लॉकरों की जांच करने के साथ विभाग के तीन कार्यालयों में दस्तावेज खंगाले हैं। लॉकरों से काफी कुछ मिलने की बात सामने आ रही है।
सीबीआई टीम अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद आय से अधिक की संपत्ति की जांच में जुटी है। इन अधिकारियों के राजपुर रोड स्थित दो बैंकों के लॉकरों की जांच की गई, जिसमें कुछ खास मिलने की बात सामने आ रही है। विभाग के तीन आफिसों में छानबीन कर कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए। हालांकि सीबीआई इस मामले में अभी कुछ नहीं बता रही है।
अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई चल रही है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई का निर्धारण होगा। बता दे कि सीबीआई ने कई दिन पहले रुद्रपुर के एक उद्यमी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक निदेशक एके मिश्रा को पकड़ा था। इसके बाद सीनियर इंटेलिजेंस आफिसर सतेन्द्र सिंह, इंटेलिजेंस आफिसर विवेक और अवनीश गुप्ता को पकड़ा गया था। उधर मिश्रा के स्थान में नए अधिकारी की तैनाती हो गई है।
सौजन्य से- अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics