सात लॉटरी केन्द्रों पर छापे, जीएसटी चोरी के आरोप

Image result for gstमुम्बई,13 दिसम्बर (भाषा) मध्य मुम्बई में सात ऑनलाइन लॉटरी केंद्रों में छापे मारे गये और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की कथित चोरी के लिए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को मुद्रित लॉटरी के बजाय हाथ से लिखित लॉटरी टिकट जारी कर जीएसटी की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर पुलिस की अपराध शाखा की टीमों ने शिवाजी पार्क, भायकुला, कालाचौकी और अगरीपाडा में छापे की कार्रवाई की। अधिकारी ने कहा,‘‘छापे के दौरान पुलिस ने 11 कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क,सीपीयू, पांच मोबाइल फोन और एक लाख रुपये की नकदी बरामद की।’’ उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी केन्द्रों के मालिक विभिन्न ऑनलाइन लॉटरी के मुद्रित टिकटों की बजाय हस्तलिखित टिकट दिया करते थे। अनधिकृत लॉटरी केन्द्र चलाने पर भादंसं की धारा 294 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धाराओं 420, 465,468 और 471 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लॉटरी (नियमन) अधिनियम, की धाराओं 4(ए),7 (3) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics