सवा करोड़ का लाल चंदन बरामद

मुंबई : पिछले दिनों मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर नागपुर से जेएनपीटी आ रहे एक कंटेनर ट्रेलर को फूडमॉल के पास रोक कर 14 टन लाल चंदन बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक तौकीर खान व क्लीनर मनोज पवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। खबर लिखे जाने तक बेशकीमती लाल चंदन के तस्करों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह चंदन विदेश भेजा जा रहा था।
लाल चंदन से भरे इस कंटेनर को चावल की 118 बोरियों के पीछे छिपाकर रखा गया था। यह कंटेनर ट्रेलर 5 फरवरी को नागपुर से चला था। रायगड जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को इस तस्करी का सुराग मिल गया। पुलिस की टीम ने रविवार 8 फरवरी की दोपहर करीब 2 बजे एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित फ़ूड मॉल के पास जाल बिछाया। जैसे ही चंदन से लदा ट्रेलर वहां से गुजरा, पुलिस की टीम ने उसे रोक लिया। पुलिस ने कस्टम व वन विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया। उनकी उपस्थिति में जब कंटेनर की सील तोड़ी गई तो उसमें चावल की बोरियों के पीछे छिपाकर रखी गई चंदन की लकड़ियां मिलीं।
स्रोत : नवभारत टाइम्स, 20 फ़रवरी 2015
You are Visitor Number:- web site traffic statistics