वैट जमा न कराने वाले कारोबारियों पर टैक्स विभाग ने मारे छापे

भोपाल : राज्य के कमर्शियल टैक्स विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो ने सीट कवर और कार इंटीरियर का सामान बेचने वाले ट्रेडर्स के घर छापे मारे। इन ट्रेडरों के खिलाफ शिकायत थी कि ये एंट्री टैक्स और वैट नहीं चुका रहे हैं। इस कारण टैक्स विभाग ने यहां छापे।
विभाग को इन फमो के खिलाफ मिली शिकायतों में कहा गया था कि ये कारोबारी दिल्ली से माल लाकर यहां बेचते हैं। लेकिन इन सभी मेटेरियल पर लगने वाला 2 फीसदी एंट्री टैक्स और 14 फीसदी वैट नहीं जमा करा रहे हैं।
इस आाार पर एंटी इवेजन ब्यूरो के प्रमुख ओपी पांडे की अगुवाई में गठित एक विशेष टीम ने तीन हिस्सों में बंटकर यह कार्रवाई शुरू की। कुछ घंटों की जांच में इन टीमों ने पाया कि ये ट्रेडर कच्चे बिल के जरिए सामान बेचते हैं। साथ ही दुकान में रखे माल का कोई स्टॉक नहीं रखते।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics