विमल पान मसाला में मिला कत्थे की जगह गैंबियर

आगरा : अगर आप पान मसाला खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हो सकता है मसाले में कत्थे के बदले चमड़े को रंगने के कार्य में आने वाला गैंबियर मिलाया गया हो। यह खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की रिपोर्ट में हुआ है। एफएसडीए की टीम ने फरवरी में विमल पान मसाला सहित कई अन्य मसालों के नमूने लिए थे। लखनऊ स्थित प्रयोगशाला ने मई में इनकी रिपोर्ट भेजी। विमल पान मसाला में कत्थे के बदले गैंबियर की पुष्टि हुई। तबसे एफएसडीए के अफसर लगातार मसाले से संबंधित जानकारी जुटा रहे थे। शनिवार दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्र ने हाथरस रोड स्थित भक्ति ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा। खतरनाक हैं गैंबिय वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बलवीर सिंह का कहना है कि पान मसाला और तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में सही नहीं है। इससे मुंह का कैंसर हो सकता है। पान मसाला में गैंबियर मिला होने से शरीर की नसें कमजोर होने लगती हैं। वहीं, इसका असर गुर्दे और लिवर पर पड़ता है।

स्रोत : जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics