लखनऊ एयरपोर्ट पर 27 लाख का सोना पकड़ा गया, ब्रीफकेस की बिडिंग में दुबई से छिपाकर लाए थे

लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने 27 लाख रुपये के सोने के साथ दो लोगों को पकड़ा। शातिर ब्रीफकेस की बिडिंग में छोटे-छोटे टुकड़ों में करीब 680.00 ग्राम सेना छिपाकर लाए थे। दुबई से आई अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आइएक्स-194 से उतरने वाले दो यात्रियों से यह बरामदगी हुई है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर 27 लाख का सोना पकड़ा गया, ब्रीफकेस की बिडिंग में दुबई से छिपाकर लाए थे Lucknow News

 

सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा और सहायक आयुक्त अजित कुमार किसपोट्टा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। कस्टम दल ने मंगलवार को दुबई से आई फ्लाइट से उतरने वाले दिल्ली के सलमान के पास से 482.00 ग्राम और रायबरेली के फरहान इमरान के पास से 202.00 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा। पकड़े गए सोने की कुल कीमत 26,94,960 रुपये है। सघन चेकिंग के बाद ब्रीफकेस को चेक किया गया। बीडिंग में लोहा छोटे-छोटे टुकड़ों ढालकर लाया जा रहा था।

 

सौजन्य से: दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics