रिश्वत लेते सेंट्रल एक्साइज के एकाउंटेंट-क्लर्क गिरफ्ता

गाजियाबाद: सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के एकाउंटेंट और एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने ही विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी से उसका फंड रिलीज करने की एवज में आठ हजार की रिश्वत मांगी थी।
आरोपियों को सीबीआई विशेष न्यायाधीश राजेश चैधरी की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें14 दिनों की न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया।सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एससी मीणा ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि दोनों आरोपी एकाउंटेंट प्रह्लाद सिंह और क्लर्क गौरव जैन हापुड़ चुंगी स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में तैनात हैं। विगत दिनों इसी विभाग से रिटायर हवलदार अमन सिंह ने सीबीआई एंटी करप्शन से शिकायत की थी
कि एकाउंटेंट प्रह्लाद सिंह और क्लर्क गौरव जैन उससे फंड रिलीज करने की एवज में आठ हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। सीबीआई ने जाल बिछाया और मामला सात हजार रुपये में तय हो गया। इसके बाद सीबीआई ने सात हजार रुपये रिश्वत देते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सौजन्य से : अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics