रिश्वत लेकर घर जा रहा था कस्टम अधिकारी, एसीबी ने दबोचा, लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का चला पता

प्रदेश में कोराना संकट और लॉकडाउन के बीच जिला राजसंमंद में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कस्टम सुप्रीडेंट को गिरफ्तार किया है। दरअसल एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गया कस्टम ऑफिसर श्याम सुंदर जैन 15 हजार की रिश्वत लेकर राजसमंद से उदयपुर अपने घर जा रहा था, इसी बीच एसीबी ने एसीबी ने उसकी गाड़ी को नेगाड़िया टोल पर रूकवाकर उसे रिश्वत के 15 हजार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद एसीबी ने भूपालपुरा स्थित उसके निवास स्थान पर जांच की , तो वहां 13 लाख नकद, डेढ़ किलो सोना और 25 लाख रुपए की एफडी की जानकारी हासिल की है। दरअसल हाल ही कस्टम ऑफिसर ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का ग्रेनाइट से भरा ट्रक चालान कर रोका था, लेकिन व्यवसायी के 28204 रुपए ऑनलाइन ही ट्रांसफर करवा दी थी, जिसके बाद भी ऑफिसर ट्रक नहीं छोड़ रहा था, इस एवज में ऑफिसर की ओर से घूस मांगने की बात सामने आई है।

 

सौजन्य से: नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics