राजकोट कच्छ को मिला नया सेंट्रल एक्साइज कमिशनरेट

राजकोट : सेंट्रल एक्साइज कच्छ क्षेत्र को अंततः नया स्वतंत्र कमीशनरेट मिल गया। सूत्रों के अनुसार यह क्षेत्र कस्टम, सेंट्रल एक्साइज कमीशनरेट राजकोट का हिस्सा है लेकिन सरकार ने इसे अब दो शाखाओ में बाँटने का फैसला किया है। kandla-port-1-638अब इस नए कमिशनरेट का हेडक्वाटर गांधीधाम में होगा।
नई बिल्डिंग का उद्घाटन सेंट्रल एक्साइज अहमदाबाद कमिश्नर इन्दरदास गुप्ता ने अन्य सीनियर अधिकारिओं की उपस्थिति में किया। एक अधिकारी ने बताया कि नया कमिशनरेट स्वतंत्र रूप में काम कर रहा है। इसमें 281 अधिकारियों का स्टाफ स्वीकृत्त किया गया है और अभी 110 लोग काम कर रहे हैं। कांधला और गांधीधाम बड़ी तेजी से उभर रहा है पीछ साल सिर्फ कच्छ क्षेत्र से सेंट्रल एक्साइज और सर्विस टैक्स कलेक्शन यहाँ से 1000 करोड़ हुआ था जिसमे 600 करोड़ सेंट्रल एक्साइज और 400 करोड़ सर्विस टैक्स था। इस साल का सेंट्रल एक्साइज कलेक्शन का लक्ष्य 480 करोड़ रखा गया है जबकि सर्विस टैक्स का टारगेट 734 करोड़ है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics