मोबाइल विंग ने फर्म से वसूले 16.25 लाख

 लुधियाना :  मोबाइल विंग की टीम ने फोकल प्वाइंट में बगैर इलेक्ट्रॉनिक इंफारमेशन कलेक्शन सेंटर (ईआईसीसी) भरे माल लेकर जा रही एक फर्म से 16.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। मोबाइल विंग के ईटीओ शेलेंद्र ने बताया कि जो माल विदेशों से आयात किया जाता है।rishwat1

उसके कंटेनर डिपो से निकलने से पूर्व पंजाब वैट एक्ट के नियमों अनुसार वैट 36 फार्म, जो कि ऑनलाइन भरना होता है, अनिवार्य है। केमैन इंटरनेशनल नामक इकाई कोटेड क्वाइल बगैर उक्त सूचना दिए लेकर जा रही थी। विभागीय टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान उक्त माल को पकड़ लिया। मौके पर ही इकाई से 1625808 रुपये जुर्माना वसूलकर माल को जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि 30 वस्तुएं ऐसी हैं, जिन्हें राज्य की सीमा में घुसने से पूर्व ही एडवांस टैक्स वसूल लिया जाता है। इनमें लोहा, सीमेंट व प्लाइवुड इत्यादि वस्तुएं प्रमुख हैं। अक्सर कारोबारी आयात मामलों में चूक कर देते हैं, जिस वजह से उन्हें भारी- भरकम जुर्माना अदा करना होता है। स्रोत : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics