मोकामा में 30 लाख का गांजा लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

मोकामा इलाके में राजेंद्र सेतु के पास डीआरआई व एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में गांजा लदे ट्रक को जब्त करते हुए चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाए गए विशेष तहखाना से 468 किलो गांजा के 198 पैकेट बरामद किए गए।

इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 30 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में चालक ओमप्रकाश सिंह (बख्तियारपुर) व राजकुमार (वैशाली) शामिल हैं। इनमें चालक ओमप्रकाश लंबे समय से गांजा की तस्करी में शामिल रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में भी ओमप्रकाश सिमडेगा में उस समय झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया था, जब वह स्कॉर्पियों से गांजा की खेप लेकर जा रहा था।

हाजीपुर में देनी थी डिलीवरी

बाद में जेल से निकलने के बाद उसने छोटी गाड़ी के बदले ट्रक से गांजा की तस्करी शुरु कर दी। बहरहाल दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर डीआरआई ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि गांजा के इस कंसाइनमेंट को उड़ीसा के बारागढ़ में ट्रक पर लोड किया गया था। इसे हाजीपुर के पास डिलीवरी देनी थी।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics