मुंबई एयरपोर्ट पर 48 घंटे में 10 किलो सोना जब्त

मुंबई : कस्टम विभाग ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 48 घंटो के दौरान 5 यात्रियों से  2.8 करोड़ का सोना जब्त किया। इनमे से एक यात्री के पास  इमीग्रेशन के दौरान दो पासपोर्ट पाए गये।  मुंबई कस्टम के चीफ कमिश्नर बीएस बासुदेव के अनुसार कस्टम ने  48 घंटों के अंतर्गत यह गोल्ड जब्त किया। हुजैफा पाटनवाला  और  इरफ़ान इस्माइल को ग्रीन चैंनल पार करते वक़्त 90 लाख रूपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। पाटनवाला के पास 466 ग्राम गोल्ड जब्त किया गया जबकि इरफ़ान के पास 3.1 किलो सोना पकड़ा गया।  जो की ब्रिटिश पासपोर्ट पर यात्रा कर यह था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics