मुंबई एयरपोर्ट पर वीलचेयर पर बैठा व्यापारी उठ खड़ा हुआ

Related imageमुंबई । वीलचेयर पर बैठे, अक्षमता का नाटक कर रहे एक गुजराती व्यापारी को छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। लेकिन कस्टम अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि जब व्यापारी को जाने को कह दिया गया तो वह अपनी वीलचेयर से उठा और आराम से चलता बना। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि आरोपी निमिष गुधका जामनगर का रहने वाला है और दुबई से आया था। वह अपने साथ लाए 660 ग्राम के 8 सोने के बिस्किटों को छिपाकर ले जाने की फिराक में था। इस सोने की कीमत 19.8 लाख रुपए बताई जा रही है। उसने सोना अपनी ट्राउजर की जेब में और अपनी पर्स में छिपा रखा था। उसने आते ही एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि उसे एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए एक वीलचेयर और एक अटेंडेंट की जरूरत है। उसे लगा था कि अक्षम समझकर अधिकारी उसके साथ नरमी से पेश आएंगे। लेकिन अधिकारियों को उस पर शक हुआ और वह उसे पूछताछ के लिए ले गए। पूछताछ के दौरान निमिष ने कबूल किया कि उसके पास सोना है। यह सोना वह अपने परिवार के लिए लेकर जा रहा था। उसने यह भी माना कि उसे किसी प्रकार की शारीरिक अक्षमता नहीं है।
सोने की कीमत कम होने के कारण सोना जब्त कर उसे तस्करी के आरोपों में और कस्टम्स ऐक्ट के तहत बुक कर छोड़ दिया गया। जैसे ही उसे जाने को कहा गया, वह अपनी वीलचेयर से उठा और बिना किसी दिक्कत के आराम से चला गया। गुधका इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करता है और आॅफिस में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्निचर का काम भी करता है। उसकी गुजरात में कुछ फैक्ट्रियां भी हैं।

सौजन्य से : एनबीटी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics