मुंद्रा पोर्ट पर डीआरआई अहमदाबाद ने पकड़ी 25 करोड़ की ड्यूटी चोरी

अहमदाबाद : डीआरआई की अहमदाबाद यूनिट ने उत्तरप्रदेश की एक कंपनी से मुंद्रा पोर्ट पर 25 करोड़ रूपये की ड्यूटी चोरी पकड़ी है। डीआरआई ने मुंद्रा पोर्ट पर 4 करोड़ की एक कंसाइनमेंट रोकी जो कि कानपूर स्थित कंपनी के. के मिल्क फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड की बताई जाती है।1-Import-export-up-at-Long-Beach-Port

इस सामान को ईपीसीजी योजना के तहत इम्पोर्ट किया जा रहा था। जाँच के दौरान डीआरआई ने पाया कि डेरी फर्म 104 करोड़ की पुरानी और इस्तेमाल की गई मशीनरी ईपीसीजी योजना के तहत नयी मशीनरी के नाम पर मिस-डिक्लेरेशन करके ला रही है जिससे कस्टम ड्यूटी चोरी की जा रही थी। यह मशीनरी मुंद्रा पोर्ट से आईसीडी तुगलकाबाद नई दिल्ली लायी जानी थी। इम्पोर्टर द्वारा लगभग 25 करोड़ की ड्यूटी चोरी ईपीसीजी स्कीम का दुरपयोग करके लायी जा रही थी अब आगे की जाँच की जा रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics