मास्क के लिए कार्गों से कच्चे माल ले जा रहे थे चीन, कस्टम विभाग ने बड़ी खेप पकड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने 5.8 लाख मास्क, 57 लीटर सेनिटाइजर और 952 PPE किट जब्त की. इस सामग्री को अवैध तरीके से एयर कार्गो के जरिये विदेश भेजा जा रहा था. देश में इस समय इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, इसलिये इस सामान के एक्सपोर्ट पर पाबंदी है. दिल्ली कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

माना जा रहा है कि यह माल चीन भेजा जा रहा था. मामले की जांच जारी है. जो सामग्री जब की गई है, उसमें 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सेनिटाइजर की 950 बॉटल और 952 पीपीई किट शामिल है.

मास्क के लिए कार्गों से कच्चे माल ले जा रहे थे चीन, कस्टम विभाग ने बड़ी खेप पकड़ी

 

सौजन्य से: जी न्यूज

You are Visitor Number:- web site traffic statistics