मलद्वार में छिपाकर ले जा रहा था 6 लाख का सोना

मोतिहारी : कस्टम के अधिकारियों ने सत्याग्रह एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के मलद्वार से 6 लाख का सोना पकडा। यह तस्कर सोना रक्सौल से गोरखपुर ले जा रहा था। गोपनीय सूचना के आधार पर कस्टम के अधिकारियों ने इसकी गजब की साजिश भी फेल कर दी। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उसके मोबाइल से कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है ताकि उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मोतिहारी कस्टम के डिप्टी कमिश्नर पवन कुमार ने बताया कि तस्कर 191 ग्राम सोना (दो टुकड़ों में) अपने मलद्वार में छुपा कर ले जा रहा था। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखलाल साह बताया है।
पूर्वी चम्पारण के ही नकरदेई थाने के बरवा का रहने वाले सुखदेव का तार नेपाल और गोरखपुर से जुड रहे हैं। वह रक्सौल के नागा रोड के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक अमर किशोर प्रसाद के घर से सोना ला रहा था। इसकी डिलीवरी गोरखपुर में की जानी थी। अमर किशोर की दुकान में छापेमारी की गई है। वहां से कुछ कागजात मिले हैं, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। सुखदेव ने कबूला है कि इससे पहले भी वह दो बार गोरखपुर सोना पहुंचा चुका है।
सौजन्य से : हिन्दूस्तान

You are Visitor Number:- web site traffic statistics