भारत-बांग्लादेश सीमा पर 95 लाख के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार सुबह कृष्णा नगर के मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से सोने के 26 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। इसका वजन करीब 3.060 किलो और कीमत 95 लाख 16 हजार 600 रुपये है। तस्कर का नाम लोकमान पाल (47) है। वह उत्तर 24 परगना जिले के गांगुलिया गांव का रहने वाला है।

Smuggler arrested with gold of Rs 95 lakh on IndoBangla border

बीएसएफ दक्षिणी कमान के 23 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवानों सुबह 9:30 बजे के करीब मुस्तफापुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा में घुस रहे लोकमान पाल पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने के बाद उसके कपड़े में छिपाकर कर ले जाए जा रहे 26 सोने के बिस्कुट बरामद कर लिए गए हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे बागदा थाने के हवाले कर दिया गया है।

सौजन्य से: संजीवनी टुडे

You are Visitor Number:- web site traffic statistics